What is Yoast SEO Plugin How to Configure/Setting in Hindi



इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Yoast SEO Plugin क्या होता है, कैसे इसकी setting करें, और इसका use करके आप बहुत On Page SEO अच्छी कर सकते हो। पूरा पढ़ें


किसी भी Blog/Website पर traffic लाने का सबसे से अच्छा तरीका Search Engine Optimization (SEO) है। SEO क्या होती है, उसके लिए नीची दिए दिए गए link पर click करें।



SEO की दो types होती है, On Page SEO और Off Page SEO. WordPress पे On Page SEO करने के लिए एक बहुत हे अच्छा tool है, जिसका नाम Yoast Plugin है। इसे इस्तेमाल करना बहुत हे आसान है। दुनिया का लगभग हर Blogger, On Page SEO करने के लिए इस plugin को use करता है।


Yoast Plugin बिलकुल Free है, Free में आपको बहुत सारे features मिल जाते है, अगर आपको और features चाहिए तो तो आप इसको खरीद भी कर सकते हो। वैसे तो Free वाले में सब कुछ है, और इससे आप बहुत अच्छी On page SEO कर सकते हो।


Yoast Plugin यहाँ से Download करें


इस plugin को install करने के बाद आपके पोस्ट editor के नीचे Yoast Plugin का बॉक्स आ जायेगा। यहाँ पे ये plugin आपको बताता रहेगा की आपके पोस्ट में क्या-क्या कमी है।


इस plugin में mainly आपको दो भाग मिलेंगे एक Readability और दूसरा Keyword 
yoast seo plugin onpage configure setting



  1. Readability


Readability में आप पोस्ट read करने की setting करोगे जिससे user को पोस्ट पढ़ने में आसानी हो।


  • पोस्ट में अलग-अलग Headings डालना

  • लाईनो में 20 से ज्यादा words ना हो

  • Paragraph ज्यादा बड़ा ना हो

  • लाईनो को repeat ना करना



ये plugin आपको colours में setting के बारे में बताएगा:


अगर Colour Red तो अभी और Setting करने की जरूरत है। Need Improvement


अगर Colour Orange है, तो ठीक-ठाक ही है। OK


अगर Colour Green है, तो अपने बहुत अच्छी Setting की है।  Good


yoast seo plugin onpage setting configure



  1. Keyword


इस part में आप Keyword, Title, Meta Description की setting करोगे, जिस से आपका पोस्ट Search Engine में Rank करेगा।


  • Title अच्छा सा डालें Focus Keyword की साथ

  • पोस्ट में 300 से ज्यादा words हो

  • पोस्ट में Focus Keyword जरूर use करें

  • पोस्ट का Meta Description लिखें

  • पोस्ट में Image लगाएं और उसके Alt Tag me Focus Keyword में डालें

  • पोस्ट में कुछ अपने Blog के और कुछ बाहरी websites के Links डालें

Keyword Setting के बारे में भी यह Plugin आपको Colours में दिखायेगा, जैसे-जैसे आप Setting करते रहोगे वैसे ही इसका Colour Red, Orange और Green में Change हो जायेगा।


Yoast Plugin बहुत ही helpful है, इसको आप अपने Blog/Website में जरूर इस्तेमाल करें। इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, एक बार आप इसे Install कर ले, उसके बाद सब कुछ पता चल जायेगा।


SEO की complete जानकारी के निचे दिए गए पोस्ट पढ़ना ना भूले।


अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे, पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें धन्यवाद।



 


 


Comments

Popular posts from this blog

Mobile Ke Sath PC Keyboard Ko Connect Karke Typing Kaise Kare

Web Designing & Developing me Career Kaise Banaye (Puri Jankari)

Android Mobile Ke Typing Speed Fast Kaise Kare