Top 10 Free Ways to Increase Traffic on Website/Blog Tips Tools in Hindi



इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Website ट्रैफिक क्या होती है और सबसे अच्छे Free Tool  तरीके जिस से आप अपनी की ट्रैफिक बड़ा सकते है और अच्छे पैसे कमा सकतें है।


सबसे पहले हम आपको बताते है की Website/Blog ट्रैफिक होती क्या है, ट्रैफिक का मतलब क्या होता है, Visitors और क्या होते है ।


Website/Blog Traffic क्या होता है ?


जो लोग visitors आपकी Website या Blog पर आते है, वो आपके की ट्रैफिक हो गयी। जैसे आपके website पर रोज़ 500 visitors आते है, तो आपकी ट्रैफिक 500 हो गयी, और अगर 1000 visitors आते है, तो आपकी ट्रैफिक 1000 हो गयी।


जितनी ज्यादा Traffic आपकी होगी उतनी ही ज्यादा आपकी Income होगी, Traffic का सीधा सीधा मतलब पैसा है।


अगर आप किसी Website या Blog के मालिक से पूछेंगे की आपको क्या चाहिए, तो वो ये ही कहेगा की उसको ज्यादा Traffic चाहिए।


Website या Blog Traffic पर लाने के बहुत से तरीके है, उनमे से सबसे Best हम आपको बताएँगे ।


Search Engine Optimization


सबसे पहले हम बात करेंगे SEO के बारे में, SEO का किसी भी Blog या Website पर ट्रैफिक लाने में बहुत बड़ा हाथ है। SEO की लिए बहुत सारी तकनीकें और tools है। इन सब को इस्तेमाल करके अपने Website या Blog की अच्छी सी SEO करिये। नीचे दिए गए लिंक पे जाके आप सो सीख सकतें है।


बिना SEO के, और तरीके बेकार है, इसी लिए सबसे पहले SEO वाला post जरूर पढ़ें।


जो Traffic Search Engine से आती है, उसे Organic Traffic कहा जाता है। SEO का फायदा ये है, की इस से आपकी Website पर Organic ट्रैफिक आएगी, जिसे सबसे अच्छी ट्रैफिक माना जाता है।


Fast Website


आपकी Website की loading speed ज्यादा होनी चाहिए, अगर website slow load हो रही है, तो user उसे छोड़ देगा और किसी दूसरी website पे चला जाएगा। क्यूंकि आजकल ज्यादा टाइम खराब करना कोई नई चाहता। जितना ज्यादा हो सके Website को Fast बनाइये।


Make Community


आपकी website पर कुछ लोग ऐसे होंगे जो आपसे जुड़ना चाहते है, वो आपसे किसी टॉपिक पर बात करना चाहते है, किसी चीज़ की जानकारी लेना चाहते है । इसी लिए अपनी website पर Contact Information जरूर डालें और एक Contact Forum बनाये जिस से वो आपको मैसेज कर सकें। अपनी website पर ट्रैफ़िक बढ़ाने का ये एक शानदार तरीका है।


Reply To Comments


आप अपने Website या Blog के जैसे Blog पर visit करते रहते होंगे, तो अपने देखा होगा की लोग वहां कमेंट करते है, उस पोस्ट के बारे सवाल पूछते है, और जो उस Blog के Admin है, वो उन कमेंट का reply करते है। आप भी अपने ब्लॉग पर कमेंट का reply करिये, इस से आपके और visitors के बीच में जानकारी बढ़ेगी और वो दुबारा आपके Blog पर आएंगे।


Examine Analytics Data


अगर आप अपनी Website को monitor करने के लिए कोई Analytic Website use करते है, तो रोज़ उसका डाटा जरूर Check करें। उसमे आपको पता चलेगा की लोग किस चीज़ को ज्यादा पसंद कर रहे है, और traffic ज्यादा किस area से आ रही। इन सभी चीज़ों को ध्यान में रख के, उन्ही area में focus करें।


Paid Promotion


सबसे last में, अगर आप कुछ पैसे invest कर सकतें हो तो, Google या Facebook जैसे Companies का इस्तेमाल करके Promotion कर सकतें है। इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे। जितने ज्यादा आप पैसे दोगे उतने ही ज्यादा आपको visitors मिलेंगे। इस तकनीक को use तभी करें, जब आपको थोड़े समय में ज्यादा result चाहिए।


Traffic लाने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान SEO पर दें, SEO के बिना Website/Blog पर अच्छी Traffic आ ही नहीं सकती।


अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे, पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें, धन्यवाद!



 


Comments

Popular posts from this blog

Mobile Ke Sath PC Keyboard Ko Connect Karke Typing Kaise Kare

Web Designing & Developing me Career Kaise Banaye (Puri Jankari)

Android Mobile Ke Typing Speed Fast Kaise Kare