What Is SEO in Hindi Learn Complete Tutorial and Tools Free



इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की SEO क्या होता है, कितने प्रकार का होता, कैसे SEO करके Search Engine में Website को ऊपर ला सकतें है, Free SEO Tool and Tips


SEO क्या होती है?

SEO का full form Search Engine Optimization है। जिसका मतलब है, अपने Blog या Website को इस तरह से तैयार करना की वह Search Engine में आ जाये।


उदाहरण के लिए: अपने कोई नई Blog या Website बनायीं है, तो Search Engine को क्या पता की अपने कोई Blog या Website बनायीं है की नहीं, तो उसके लिए SEO करनी पड़ेगी।


Search Engine में लाने के लिए हमे बहुत से tool और तकनीके इस्तेमाल करनी पड़ती है। इन सभी तकनीकों को Search Engine Optimization कहा जाता है ।


Search Engine क्या होया है?

इंटरनेट पर हम कुछ भी सर्च (search) करते है, उसके लिए हम कोई वेबसाइट use करते है जैसे : Google.com तो ये एक सर्च इंजन है । इस तरह के बहुत से सर्च इंजन है, Google, Bing, Yahoo etc.


Make Money Online New Guide



SEO कैसे काम करता है?

जब भी आप किसी Search Engine में कुछ word type करके search करते हो, वह आपको आपके word से मिलता-जुलता बहुत सारी websites दिखायेगा। इनमे से जिस भी वेबसाइट की SEO सबसे अच्छी होगी, वह सबसे ऊपर No. 1 पर आएगी ।


ज्यादातर लोग पहले वाली वेबसाइट को ही खोलते है। इसकी बहुत ज्यादा संभावना है, की पहले वाली Website पर हे बहुत ज्यादा लोग आएंगे।


तो जितन्नी ज्यादा अच्छी आपकी SEO, उतनी ही ज्यादा traffic आपकी Blog/Website पे और जितनी ज्यादा ट्रैफिक उतनी ही ज्यादा आपकी इनकम (income) ।





Search Engine Optimization का फायदा क्या है?

SEO सबसे अच्छा और आसान तरीका है, किसी भी Blog/Website पर organic ट्रैफिक लाने का। मतलब Organic Traffic जो traffic अपने आप से Search Engine के द्वारा Blog पे आये, यह traffic ज्यादा income के लिए बहुत अच्छी होती है।


हर तरह  की Traffic के बारे में अच्छी तरह से जानने के लिए? Click Here



SEO कितने Type की होती है?

Mainly SEO 2 type की होती है:


  1. On Page SEO

इसका मतलब है अपने Blog को अच्छी तरह से बनाना, इसमें आ जाता है: Website Design, Responsive Website, Content Quality, Heading Tags, Use of Best Keyword, Title, Meta Description, Alt Tag, Use of Images, Internal/External Links, Length of Post etc.


On Page SEO को अच्छी तरह सीखें? Click Here


  1. Off Page SEO

इसका मतलब है की किसी दूसरी Websites पे अपनी Website का link डालना। दूसरी Websites आपकी Website/Blog को Support देती है। इसमें आ जाता है: Link Building, Back-Links, Social Media Sharing, Forms, Promotion, Directory Submission, Blog Commenting, Guest Post etc.


Off Page SEO को अच्छी तरह सीखें? Click Here



कोन-कोन SEO कर सकता है?

SEO करना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर आपको इंटरनेट की थोड़ी-बहुत जानकारी है, तो आप भी अच्छे से SEO कर सकते हो। आजकल तो SEO के लिए बहुत सारे Tools है, जो सब काम अपने आप ही कर देते है, आपको बस इन्हे इस्तेमाल करना है।


SEO के सभी Tools के बारे में जाने? Click Here



ऊमीद है आपको SEO अच्छी तरह से समज आ गया होगा, SEO की complete जानकारी के निचे दिए गए पोस्ट पढ़ना ना भूले।


अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे, पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें धन्यवाद!



 


Comments

Popular posts from this blog

Mobile Ke Sath PC Keyboard Ko Connect Karke Typing Kaise Kare

Web Designing & Developing me Career Kaise Banaye (Puri Jankari)

Android Mobile Ke Typing Speed Fast Kaise Kare