What is Off Page SEO kaise kre Top Techniques & Tools in Hindi



इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Off Page SEO क्या होती है, कैसे काम करती है, On Page SEO करने के Free Tools. आप इसका Use करके कैसे बहुत traffic ला सकते हो


SEO दो Type की होती है: 


  1. On Page SEO

  2. Off Page SEO

SEO होती क्या है? और कैसे काम करती है?  यह पोस्ट पढ़ें।


इस पोस्ट में हम Off Page SEO के बारे में जानेंगे:



Off Page SEO का मतलब है, की किसी दूसरी Websites/Blog से help लेना। आप अपनी Website/Blog का link दूसरी websites पर डालते है, मतलब वो websites आपकी Website की तरफ इशारा कर रही है। इससे से Search Engine को लगता है, की आपकी website बहुत अच्छी है और उसे search में ऊपर ले आता है।


वो Websites आपकी Website या Blog के बारे में अच्छा संकेत देती है, इस चीज़ को Search Engine बहुत मानता है।


इस तरह दूसरी websites पे link डालने को Link Building बोलते है, और इन links को Back-Links कहा जाता है ।


Off Page SEO करने के बहुत सारे option है, एक-एक करके हम आपको बताएँगे।


Search Engine Submission


Website या Blog बनाने के बाद यह सबसे पहला स्टेप है। Search Engine Submission का मतलब है, की अपनी Website या Blog को Search Engine में डालना, ताकि उन्हे भी पता चल सके की इस नाम की भी कोई Website है। तो सबसे पहले अपनी Website या Blog को Search Engine में Submit कर दें।


Website या Blog को Search Engine में Submit कैसे करें? Click Here


Blog Directories

अपनी Website का link Online Directories में डाल (submit) दीजिये, ये आपकी website को एक अच्छा Back-link देंगी। इसके लिए Google पे search कीजिये और जो websites आएँगी इन websites पर जा के अपनी का link  submit कर दें।


Commenting

आप अपनी Website के जैसे Websites पे जाइये और वहां पे Comment करिये, Comment में अपनी का link डाल दें, इस से आपकी website को reference traffic मिलेगी और अच्छा सा back-link भी।


Online Forum

इंटरनेट पर बहुत सारे Forum मौजूद है, इन पे जाईये और रजिस्टर करिये। यहाँ पे आपको अपनी website के topic से related प्रशनो के उतर देने है। उतर साथ में अपनी website का link भी डाल दें। जैसे:  Yahoo, Quora etc.


Social Media

आजकल का इंटरनेट पे Social Media का बहुत बड़ा role है, इसी लिए अपनी website का पेज सभी सोशल मीडिया websites पर बनाएं और वहां पे अपनी website से related जानकारी को डाल के लोगो के साथ जुड़िये। जैसे: Facebook, YouTube, Google+, Twitter etc.


Link Sharing

जिस तरह Website/Blog का आपका है, उसी तरह website के owner से बात करिये उनको बोलो की हम आपकी websites का link अपनी websites पे डालेंगे, और आप हमारी websites का link अपने websites पर डाले। इस से free में आप दोनों का फयदा हो जायेगा।


Guest Post

Guest Post का मतलब है, की किसी दुसरे के Blog पे अपना article पोस्ट करना। बहुत सारे Blog है, जो Guest Post accept करते है। तो Guest Post जरूर करिये इससे आपको एक तो post लिखने का experience हो जाएगा और दूसरा आपको बहुत strong Back-Link मिलेगा।


दोनों ही तरह की SEO किसी Website या Blog को Search Engine में rank कराने के लिए बहुत जरुरी है। इसी लिए आप सबसे पहले On Page SEO करें, और उसके बाद Off Page SEO करें।


 


On Page SEO को अच्छी तरह सीखें? Click Here


अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे, पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें, धन्यवाद!


 


 


Comments

  1. Talking about the link building, recently I visited a website Linknotifier and found it surprisingly interesting for retaining links. Just within a month with their help I was able to get to know about my dropping links which has helped me to improve my website traffic by working on it. So if you want to Increase your website Traffic then I recommend Linknotifier [com].

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Mobile Ke Sath PC Keyboard Ko Connect Karke Typing Kaise Kare

Web Designing & Developing me Career Kaise Banaye (Puri Jankari)

Android Mobile Ke Typing Speed Fast Kaise Kare