What is Freelancing Make Earn Money, Work From Home in Hindi



इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Freelancing क्या होता है, किस-किस तरह के काम project ले सकतें है, project कैसे लें और आपको payment कैसे मिलेगा। पूरा पढ़ें


Freelancing क्या होता है ?

Freelance की परिभाषा है:


“Self-Employed work on Different-Different Assignments”


                     “अलग-अलग कार्य पर स्व काम करना”


Freelancing का मतलब है, अपने आप से काम करना। आपका कोई बॉस नहीं है, आपको कोई कहने वाला नहीं है, की ऐसे करो या वैसे करो। आपको किसी प्रकार की कोई टेंशन (tension) नहीं आप अपनी मर्जी से काम कर सकते हो।


दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते है जो किसी के आगे काम नहीं करना चाहते, ऐसे लोग या तो बिज़नेस (business) करते है, या फिर उनमे कोई कला/हुनर (skill) होता है तो वो Freelancing करते है। जो लोग Freelancing करते  है, उन्हें Freelancers कहा जाता है।


Internet के माध्यम से Freelancing करते है, यह काम आप अपने घर बैठ कर भी कर सकते है। अगर आपको किसी चीज़ की अछि जानकारी है, या आप में कोई कला (skill) है, तो आप इंटरनेट से काम ले सकते है और उसको पूरा करने के बाद आपको पैसे मिलेंगे।

Freelancing के लिए बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको काम करने का मौका देती है। काम शुरू करने के लिए आपको उस वेबसाइट पे रजिस्ट्रेशन (registration) करना होगा जो की बिलकुल free होता है। रजिस्टर करते समय आपको अपनी details/कला (skills) बतानी पड़ती है, और उसके अनुसार हे आपको काम मिलेगा।


Freelancing में आप किस तरह के काम कर सकते हो?

  • Content Writing

  • Data Entry

  • Marketing

  • Language Translation

  • Designing

  • Engineering

  • Sales

ये कुछ Websites है, जो आपको ऑनलाइन काम देती है

आप इनमे में से किसी भी वेबसाइट पे जाइये और अपना मनपसंद काम ले लीजिये।


Internet से पैसे कैसे कमाएं? Click Here


Freelancing काम कैसे करता है?

सबसे पहले आपको अपना मनपसंद Project Select करके Bid करना होता है। आपको बताना पड़ता है की आप कितनो पैसे में और कितने दिनों में वो काम पूरा कर दोगे। जिसका project है, अगर उसको आपका प्रस्ताव (proposal) पसंद आया, तो वो आपको प्रोजेक्ट दे देगा। पूरा होने के बाद आपको वो project उसको डिलीवर करोगे, और वो आपको पैसे दे देगा कर देगा। वो आपके Website  के अकाउंट में आ जायेंगे।


काम के बाद आपको पैसे कैसे मिलेंगे ?

आप अपने Freelancing वाली वेबसाइट के account से पैसे सीधा अपने बैंक account में ट्रांसफर कर सकते हो।


अगर Freelancing को लेकर आपके मन्न में कोई सवाल है कमेंट करें।



 


Comments

  1. sir mujhe freelancer se project hi nahi mil raha h
    please help me

    ReplyDelete
  2. https://www.allseotip.info/

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Mobile Ke Sath PC Keyboard Ko Connect Karke Typing Kaise Kare

Web Designing & Developing me Career Kaise Banaye (Puri Jankari)

Android Mobile Ke Typing Speed Fast Kaise Kare