Top Best Wordpress Plugins Very Useful New Bloggers in Hindi



इस पोस्ट में हम जानेगें Top WordPress Plugins कोनसे हैं, कैसे use करें, उनके फायदे क्या-क्या है, और उनकी help से आप कैसे अपने Blog को बहुत अच्छा बना सकते हो।




  1. Yoast SEO


WordPress पे On Page SEO करने के लिए एक बहुत हे अच्छा tool है, जिसका नाम Yoast Plugin है। इसे इस्तेमाल करना बहुत हे आसान है। दुनिया का लगभग हर Blogger, On Page SEO करने के लिए इस plugin को use करता है। Yoast Plugin बिलकुल Free है, Free में आपको बहुत सारे features मिल जाते है, अगर आपको और features चाहिए तो तो आप इसको खरीद भी कर सकते हो। वैसे तो Free वाले में सब कुछ है, और इससे आप बहुत अच्छी On page SEO कर सकते हो।



  1. JetPack


JetPack एक wordpress द्वारा ही बनाया गया plugin है, इसकी मदद से आप बहुत सारे छोटे-छोटे काम कर सकते हो जैसे:


  • Blog की Security करना

  • Site Stats & Analytics कितने Visitors आये

  • Social Media पे शेयर करना

  • WordPress Blog को com से जोड़ना

JetPack बहुत ही महत्वपूर्ण plugin है किसी भी Blog के लिए, इसलिए इसे जरूर intsall करें।




  1. Akismet


Akismet Plugin का मुख्या काम spam Comments को चेक करना है। जैसे आपके Blog पे कोई गलत कमेंट कर देता है, जिसमे कोई गलत word हो, या गलत link हो, तो ये plugin उस कमेंट को चेक करके अलग कर देता है । ऐसा करने से आपके Blog की reputation खराब नहीं होती। इस को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करें।



  1. WP Super Cache


WP Super Cache plugin आपके Blog के लिए बहुत जरुरी plugin है। यह plugin आपके Blog के Loading Time को कम करता है। Loading Time कम होना बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्यूंकि अगर आपके Blog का Loading Time ज्यादा होगा तो कोई भी visitor आपके Blog पर नहीं आएगा।


 


 



  1. Compress JPEG & PNG Images


यह Plugin आपके Blog के Images को Compress करता है, जिस से आपका Blog जल्दी Load हो जाता है। किसी भी Blog के Load होने में Images का बहुत हाथ होता है। अगर आपकी Images का Size ज्यादा है, तो Blog Load होने में बहुत time लेगा। Compress JPEG & PNG Images आपके Images को छूटे Size की कर देता है जिस से आपका Blog तेजी से Load हो जाता है।


 


SEO की complete जानकारी के निचे दिए गए पोस्ट पढ़ना ना भूले।


अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे, पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें धन्यवाद।



 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

Mobile Ke Sath PC Keyboard Ko Connect Karke Typing Kaise Kare

Web Designing & Developing me Career Kaise Banaye (Puri Jankari)

Android Mobile Ke Typing Speed Fast Kaise Kare