How To Sell Online in India Hindi Complete Guide A to Z



Online Selling क्या होती हैं, कैसे शुरू करें,कोन सा Product बेचें, अपना खुद का बिज़नेस कैसे शुरू करें और लाखों रूपए कमाएं, किन चीज़ों की आपको जरूरत पड़ेगी free


सबसे पहले  Online Selling होता क्या हैं?      

Online Selling का मतलब है इंटरनेट पे कुछ सामान बेचना”  कोई भी प्रोडक्ट (product) जिसे आप दूकान, Showroom, Shopping Mall से खरीदते या बेचते हो, वो सभी इंटरनेट पर भी बेचे जा सकते हैं। ग्राहक घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से कुछ भी product इंटरनेट से खरीद सकता हैं। इस से उसका time और बहुत से पैसे बच जाते हैं।


Internet पर Selling का फ़ायदा क्या हैं??

मान लो आपकी किसी शहर में कोई दूकान हैं, तो आपकी दूकान पे उस शहर के या उसके आस-पास के लोग हे सामान खरीदने आएंगे । अगर इंटरनेट पे आप कुछ बेच रहे हो तो उसको पुरे भारत या पुरे विश्व के लोग खरीद सकते हैं और आप इस चीज़ का अंदाजा लगा सकते हो की आपके पास कितने ग्राहक होंगे, लाखों करोड़ों की संख्या में।


इसका एक फयदा ये भी हैं, की अगर आपके area या शहर में कोई चीज़ (product) बहुत मशहूर (famous) हैं, और भारत के किसी दुसरे हिस्से  में हज़ारों किलोमीटर दूर कोई उसे खरीदना चाहता हैं, तो उस तक वह चीज़ (product) इंटरनेट के माधियम से पहुंचा सकतें हैं ।


किस तरह के Products Online बेचे जा सकते हैं ?

आप किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते है। अगर आप किसी प्रोडक्ट के उत्पादक (manufacturer), या हॉल-सेलर (wholesaler) है, तो आप उस प्रोडक्ट (product) को online भी बेच सकते है। अगर आपके पास product नहीं भी हैं, तो भी आप wholesaler से लेकर आगे product को resell कर सकते हो।


Online Selling शुरू कैसे करें ?

Online Selling के लिए आपको इंटरनेट पे एक प्लेटफार्म की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए या तो आप खुद की वेबसाइट बना सकते हो, या फिर किसी दूसरी वेबसाइट के help से भी अपना बिज़नेस (Business) शुरू कर सकते हो।


अपनी खुद की Website बनवाने के लिए Click Here


Online Selling के लिए Trusted Websites:


इनमे से किसी भी वेबसाइट पे जाके आप Seller Account रजिस्टर कर लें। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपनी जरूरी details बतानी होती हैं। उसके बाद कंपनी आपको contact करेगी और आपकी ऑनलाइन दूकान बना देगी। ये सब कुछ बिलकुल फ्री हैं, इसके लिए आपको एक भी रूपए खर्च करने की जरूरत नहीं हैं।


Note : रजिस्टर कैसे करना हैं, वह कंपनी आपको फ़ोन करके सब कुछ बताएगी ।


इसमें Seller कंपनी का क्या फयदा ?

जब आपका कोई सफलता पूर्वक बिक (sell) जाता हैं, तो वह कंपनी अपना कुछ कमीशन (commission) लेगी। यह कमीशन प्रोडक्ट के हिसाब से अलग-अलग होता हैं।


इंटरनेट से पैसे कमाने के और तरीके? Click Here


Online Selling काम कैसे करता हैं?

मान लो आप Flipkart पे product बेचते हैं, किसी customer को आपका product पसंद आ गया तो वो आर्डर (order) कर देगा । Order की सारी details आपके कंप्यूटर/मोबाइल पे आ जाएगी। उसके बाद आपको वह product पैक (pack) करना हैं, पैकिंग मटीरियल (packing material ) कंपनी द्वारा दिया जायेगा, जिस पर आप सामान बेच रहे हो । पैकिंग होने के बाद उस कंपनी का डिलीवरी बॉय (delivery boy) आपसे वह प्रोडक्ट लेने आएगा, और डिलीवरी के लिए ले जायेगा।


आपको पैसे कैसे मिलेंगे ?

आपके product की सफलता पूर्वक delivery होने के बाद, वह कंपनी अपना कुछ हिस्सा कमीशन रख कर बाकी आपके सेलर अकाउंट (seller account) में डाल देगी। यह पैसा आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।


 


जो भी वेबसाइट आपको अच्छी लगे उसपे जाईये और रजिस्टर करके अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर दीजिए ।


अगर आपके मन्न में किसी प्रकार का कोई सवाल हैं तो कमेंट करें।



 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

Mobile Ke Sath PC Keyboard Ko Connect Karke Typing Kaise Kare

Web Designing & Developing me Career Kaise Banaye (Puri Jankari)

Android Mobile Ke Typing Speed Fast Kaise Kare